कोरिया / छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक भर्ती 2019 के प्रारंभ से ही अनियमितत्ता सामने आ रही हैं। वर्तमान में अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया जो बड़ा गम्भीर विषय हैं छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की विश्वनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है,इसकी निष्पक्षता से जांच की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल जी एवँ भाजयुमो कोरिया के जिलाध्यक्ष श्री सँजय सिंह जी के मार्गदर्शन मे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरिया ने ज्ञापन के माध्यम से किया है। साथ ही उक्त विषय पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग स्वयं को क्लीन चिट दे रहे है, सहायक प्रध्यापक भर्ती में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम आना परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नही कराया जाना पी.एस.सी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है।
युवा मोर्चा जिला कोरिया ने इस की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरे मामले की निष्पक्षतापूर्वक जांच करवाने की मांग की है। इस तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-कोरिया ने कोरिया कलेक्टर सत्य नारायण राठौर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।