रायपुर / छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राज्य सरकार को घेरते हुए, कोविड वैक्सिनेशन को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय टीकाकरण के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है और टीकाकरण जैसे चीज पर आरक्षण लागू कर यह साबित कर दिया कि किस तरह से उन्होंने मध्यमवर्गीय लोगों के साथ छल किया है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जानबूझकर ऐसी स्थिति पैदा की है जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना होगा।
