शक्ति / क्षेत्र में बंटी और बबली की तर्ज पर जिले के विभिन्न ब्लाकों में चोरी को अंजाम देने वाले शातिर जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग उनसे 6 लाख 50 हजार का सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने दोनों शातिर जोड़ी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं पुलिस ने थाना अंतर्गत चोरी के मामले में अपराध कायम करवाए हुए प्रार्थी को फोन के माध्यम से सूचना देकर चोरों से प्राप्त सामग्री को पहचानने के लिए थाना बुलवाया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया किपुलिस अधीक्षक महोदया जिला जांजगीर चांपा (भ.पु.से) श्रीमती पारूल माथुर द्वारा क्षेत्र मे बढ़ रहे चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु दिये गये निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा तथा अनु. अधि. सक्ती शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक रविन्द्र अनंत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सूचना आसंकलन कर एवं साइबर सेल की मदद से थाना सक्ती, मालखरौदा व डभरा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए चोरी में खुलासा करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तारी आरोपी मे संतोष कुमार पटेल पिता दामोदर प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन चारपारा थाना सक्ती हाल मुकाम सोंठी थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा प्रर्मिला साहू पिता स्व. राजेश साहू उम्र 20 वर्ष साकिन चारपारा थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है ,पूर्व में थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 31/21, 38/21 86/21, 92/21, धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई निम्न माल मशरूका – 01 सीपीयू, 01 नग कम्प्यूटर मॉनिटर, 01 नग इन्वाइटर, 01 नग बैठरी, 01 नग कैमरा, 01 नग स्टेप्लाईजर, 07 नग मोबाईल फोन, लेमिनेशन मशीन, प्रिंटर, मोबाईल एसेसरिस, कटर मशीन, हॉटगन मशीन व अन्य समाग्री, नगदी 50500/रू. के सिक्के जिसे आरोपियां द्वारा जमीन में गड़ा कर रखे थे, एक नग मोटर सायकल कीमती 50000/रू. जुमला करीबन 06 लाख रूपया को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य चोरी की समाग्रियां भी बरामद की गई है जिसे धारा 41(1-4) जा.फौ. के तहत् जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जप्त समाग्री निम्नांकित है- 03 नग लैपटॉप, 01 नग डेस्कटॉप, 02 मॉनिटर, 01 नग गैस कटर, 02 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 09 बंडल वायर, 01 नग ऑसीजन सलैण्डर, 01 नग रेफ्रिजेटर, 04 नग एलपीजी सलैण्डर, 04 नग चांदी का करधनी, 13 जोड़ी चांदी का चूड़ा, 24 नग चांदी का अंगूठी, 12 नग चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का मूर्ति, 06 नग चांदी का कटोरी, 11 नग लक्ष्मी-गणेश का मूर्ति, 10 नग चांदी का सिक्का, एलईडी टीवी, चांदी का मूर्तियां भी बरामद की गई है। उपरोक्त मशरूका थाना मालखरौदा के अपराध क्रमांक 08/21, 28/21, 42/21/ 69/21, 92/21, 95/21 तथा थाना डभरा के अपराध क्रमांक 64/21, 79/21, 80/21, 81/21, 99/21, 152/21 से संबंधित होना पाया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उप निरी. नवीन पटेल, सउनि शंकर साहू, सउनि अभय सत्यार्थी, सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी, प्र.आर. 962 अजय प्रताप कुर्रे, म.प्र.आर. 383 बिन्दुमति राज, आर. 355 अनिल श्रीवास, आर. 131 प्रेम नारायण राठौर, आर. 787 राजेश साहू, आर. 572 नवधा कंवर, आर. 51 राजेन्द्र कुर्रे, सैनिक 217 सेवक साहू का सराहनीय योगदान रहा।