आम जनता का सवाल: क्या नियम और कायदें सिर्फ उन्हीं के लिये हैं
कोरिया / एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस के तीनों विधायकों समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई उससे एेसा लगता है कि कोरोना को लेकर लगाया गया अंकुश सिर्फ और सिर्फ आम नागरिकों के लिये हैं, सड़कों को नेताओं को देखते ही जिले के अधिकारियेां को सांप सूंघ जाता है.
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर जिले में जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने कोरोना काल मजाक बनाकर रख दिया उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. उक्ताशय का बयान जारी करते हुये भाजपा मनेन्द्रगढ़ के महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानसमंत्री की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस जन आलाकमान के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुये अस्पतालों में गये और वहां जाकर कोरोना वारियर्स का सम्मान किया, फल वितरण किया यह अच्छी बात है उन्हें ऐसा करना भी चाहिये. लेकिन इस दौरान जितनी भीड़ भाड़ लेकर कांग्रेस के विधायक और पदाधिकारी अस्पतालों और सड़कों पर घूम रहे थे उसे देखकर एेसा लगता था कि कांग्रेस के लोग सत्ता के मद में इस कदर चूर हो गये कि उन्हें आम आदमी के जीवन से कोई लेना देना नही है. यही वजह है कि जब लोगों को बिना वजह घर से निकलने मना किया जा रहा है, दुकानों को खोलने में प्रतिबंध लगा हुआ है, सड़कों पर पुलिस हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. लेकिन आज जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारी और खासकर जिले के विधायक पूरे लाव लश्कर के साथ 8-10 गाड़ियां लेकर सड़कों पर पुण्य तिथि के नाम पर जो प्रदर्शन कर रहे थे उसने आम लोगों को यह सोचने के लिये विवश कर दिया कि क्या नियम कायदें सिर्फ हम लोगों के लिये ही है. पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि के अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र, केन्द्रीय चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, डॉक्टर, स्टॉफ व नर्स का सम्मान करने के लिये अगर जिले के विधायक गण अगर एक दो कार्यकर्त्ताओं को लेकर चले जाते तो समझ में आता कि वे कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से जिले के तीनों विधायक पूरे लाव लश्कर के साथ एेसे संवेदन शील स्थलों पर पहुंचे जहां एक दो लोगों के आने पर भी मनाही है तो एेसा करके आखिर कांग्रेस के नेता क्या साबित करना चाहते हैं. इससे साफ है कि कोरोना के नाम पर सिर्फ आम जनता को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस के नेता अपने सत्ता का पूरा लाभ उठा रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से कोई नही रोक सकता. लेकिन उन्हें आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने का कोई हक नही है. ऐसे लोगों के विरूद्ध कौन कार्यवाही करेगा यह आसानी से समझा जा सकता है.