Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized झूठ भ्रम फैलाने गंगाजल पर राजनीति से बाज आये...

झूठ भ्रम फैलाने गंगाजल पर राजनीति से बाज आये भाजपाई – कांग्रेस

-

डॉ रमन सिंह व भाजपाइयों को सच्चाई देखने दिखाने भेंट किये सी डी – रूपेश दुबे

राजनांदगांव / शराबबंदी के नाम गंगाजल लेकर कसम खाने संबधी कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाने वाले डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे सहित भाजपाइयों के कथन एवं 17 जून के समाचार पत्र में विज्ञापन के बाद कांग्रेस ने भाजपाइयों को सच्चाई की धरातल पर लाने जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के संज्ञान में लाकर जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे, जिला महामंत्री पंकज बांधव,शहर कांग्रेस के स महामंत्री प्रवीण मेश्राम, नगरीय नगरीय निकाय कांग्रेस अध्यक्ष अशोक फडणवीस, रवि तिवारी 17 जून को ही विधायक कार्यालय पंहुच कर सच्चाई की सीडी भेंट की।

जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के नेता झूठ की बुनियाद पर राजनीति कर रहे हैं और जनता को भ्रम में डालकर लोकतंत्र को दागदार करते हुए पवित्र गंगाजल को भी झूठ के लिए उपयोग करने का शर्मनाक कार्य रहे है कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी लगातार इस प्रकार के भ्रामक बयान से कांग्रेस ने इसका करारा जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह के कार्यालय में पहुंचकर सत्यता वाली सी डी भेंट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अन्नदाता किसानों का कर्जा 10 दिन में माफ करने सबंधी कथन गंगा जल लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल छ ग कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला जी की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी जो 1 दिन के अंदर ही पूर्ण की गई है।भाजपा मुद्दा विहीन होने के कारण भ्रम फैलाने की अपनी संस्कृति के पुराने ढर्रे में चल रही है इसलिए डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के सभी भ्रामक बयानवीर नेताओं को देखने के लिए उस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सीडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के लिये भेंट किये है ताकि वे सभी भाजपाइयों को दिखा सके व लोकतंत्र में स्वस्थ राजनीति कायम रहे झूठ की बुनियाद पर गंगाजल की पवित्रता को जनता के बीच भ्रम ना फैलाएं।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!