Advertisement Carousel

बोरे से कई टुकड़ों में मिला युवक का शव, धड़ था गायब, धड़ से अलग सिर की तलाश में पुलिस

अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने कई टुकड़ो में एक अज्ञात युवक के शव को बरमाद किया है। जबकि युवक के सिर की तलाश पुलिस की टीम कर रही है। इधर घटना की सूचना लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे थे।

दरसअल कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर शहर के महामाया पहाड़ से लगे गर्दनपाठ नाले से एक युवक के शव को बरामद किया है, पुलिस के मुताबिक अज्ञात लोगों ने युवक की दर्दनाक हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए बोरे में बांध कर गर्दनपाठ नाले में फेंका दिया था। वही जब कोतवाली पुलिस की टीम शव को बरामद करने घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए। जहा पुलिस की टीम ने बोरे से कई टुकड़ों में युवक के शव को बरामद किया, जबकि युवक का सिर धड़ से अलग था और सिर को अज्ञात आरोपियों ने किसी अन्य जगत पर ठिकाना लगा दिया था। जिस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वही अब पुलिस की टीम धड़ से अलग सिर की तलाश में जुट गई है। यहीं नहीं आसपास के इलाके में शव का दुर्गंध न फैले इसके लिए शातिराना अंदाज में अज्ञात आरोपियों ने शव के पास भारी मात्रा में मरी हुई मुर्गियों को भी फेंक दिया था। लेकिन जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, इधर कोतवाली पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!