Advertisement Carousel

चिरमिरी में प्रस्तावित एडवेंचर पार्क के स्थल को परिवर्तित कर साजा पहाड़ में बनाने की मांग वरना विरोध – भाजपा

कोरिया / नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के प्रस्तावित एडवेंचर पार्क के स्थल को परिवर्तित कर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के बीच पड़ने वाले साजा पहाड़ में बनाने की मांग को लेकर भाजपा मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कोरिया श्याम धावडे को ज्ञापन सौंपा.इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि जिस जगह पर एडवेंचर पार्क बनाने की बात कही जा रही है वह भूमि चिरमिरी ओपन कास्ट के विस्तार के लिए भारत सरकार द्वारा राजपत्र में आवंटित कर दी गई है और उसका प्रकाशन भी किया जा चुका है.

पिछले कुछ महीने से मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर बिनय जायसवाल के द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से भुकभुकी भंडारदेई के नजदीक प्रस्तावित एडवेंचर पार्क का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.जिस स्थान पर यह प्रस्तावित एडवेंचर पार्क बनाने की बात सामने आ रही है वास्तव में वह किसी भी प्रकार से एडवेंचर पार्क बनाने के लायक नहीं है क्योंकि उसी स्थल के नजदीक एसईसीएल की चिरमिरी ओपन कास्ट व कुरासिया भूमिगत खदान का एरिया पड़ता है.इसके साथ ही साथ चिरमिरी ओपनकास्ट व कुरासिया भूमिगत खदान के कोयला सीम में आग लगने के कारण यह प्रस्तावित स्थल अपने आप जोखिम भरा क्षेत्र आने वाले समय में बन जाएगा .वहीं जिस स्थान पर इस पार्क को बनाया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है उसे भुकभुकी व भंडार देई ग्राम में केंद्र शासन द्वारा चिरमिरी ओपन कास्ट के विस्तार के लिए भारत सरकार के राजपत्र में जमीन आवंटित कर उसका प्रकाशन कर दिया गया है .इसके चलते ओपन कास्ट माइंस के करीब आग लगे कोयला सीम के पास बनाया जाना उचित ना होकर शासन के पैसों की बर्बादी होगी.इस विषय को लेकर भाजपा मनेंद्रगढ़ के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता जेके सिंह व जसवंत सिंह ने कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपकर उनसे स्थल परिवर्तन करने की मांग रखी.इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री रामचरित दिवेदी ने कहा कि 50 करोड़ के स्टीमेट की बात कही जा रही है वह स्टीमेट किसके द्वारा बनाया गया है .इसके अलावा माइनिंग क्षेत्र में प्रोजेक्ट लगाना पैसों की बर्बादी नहीं है तो और क्या है.ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिनकी अनदेखी कर अगर एडवेंचर पार्क के निर्माण की कोशिश की जाएगी तो भाजपा मंडल द्वारा उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

error: Content is protected !!