00 सरकार द्वारा लेमरू प्रोजेक्ट का क्षेत्रफल कम कर अदानी को फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा
कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम स्टॉप अदानी के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिले में अदानी के पुतला दहन कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार किया गया।
इसी तारतम्य में कोरिया जिला के सबसे बड़े शहर चिरमिरि में भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला इकाई के द्वारा अदानी का पुतला दहन किया गया,पुतला दहन से पूर्व जिला अध्यक्ष फणीन्द्र हमाम मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चार दिनों में लेमरु हाथी रिज़र्व के जंगल को करीब चार हजार किलोमीटर से उसका क्षेत्रफल साढ़े चार सौ वर्ग किलोमीटर करके, अड़ानी को इस क्षेत्र की करोड़ों की लागत की 6 कोयला खदानों के MDO की स्वीकृति दे दी है, जिसका हैम विरोध करते हैं, कोरिया शहर अध्यक्ष शाहिद महमूद ने कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट में 400 हाथियों के लिए करीब चार हजार वर्ग किलोमीटर जगह का प्रावधान था जिसमें हाथी आरक्षित रह कर विचरण करते जिससे हाथियों का विचरण गांव की तरफ नही होता, लेकिन वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने औद्योगिक घराने अदानी को फायदा पहुंचाने हेतु,उसका क्षेत्रफल 450 वर्ग किलोमीटर करके इस क्षेत्र की खदानों को अडानी को दे दिया है,जो सर्वथा अनुचित है, कार्यक्रम स्थल पर अदानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ के नारे कार्यकर्ताओं ने लगाए।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष फणीन्द्र हमाम मिश्रा,जिला शहर अध्यक्ष शाहिद महमूद,महामंत्री राजेन्द्र प्रधान,अजय श्रीवास्तव,प्यारी चौहान,देवेंद्र महाराणा,छोटकन पांडेय,अभिषेक सिंह,शेर खान,अमन प्रधान,निशांत यादव,चंद्रप्रताप, लवी,संजय,आकाश, अतुल,पाण्डु,संदीप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।