दुर्ग / युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुआ है। इस बार भट्ठी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। इससे पहले खुर्सीपार में एक मामला पंजीबद्ध हो चुका है। शाहिद के खिलाफ यह दूसरा मामला है जिसमें धारा-420 लगी है। अब तक शाहिद के खिलाफ तीन शिकायत हुई हैं। भट्ठी थाने में उनके सहयोगी रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की। इसके बाद आज एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि शाहिद के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद आज भट्ठी थाने में धारा-420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई करेंगे। बता दें कि अमित जैन ने शाहिद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि शाहिद ने निजी कार्य हेतु 11 लाख रुपए लिया था। जिसे वापस नहीं किया। यह मामला 2016 का है।