Advertisement Carousel

नव नियुक्त सदस्य अमृत टोप्पो का शिव-शक्ति भवन में “शाल-श्रीफल” दे कर किया सम्मान

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के आशीर्वाद से नव नियुक्त सदस्य- अमृत टोप्पो (छ.ग. अनुसूचित जनजाती आयोग) का खाद्य मंत्री के निवास स्थान शिव-शक्ति भवन में “शाल-श्रीफल” दे कर सम्मान किया गया।

छ.ग. अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री टोप्पो जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और खाद्यमंत्री श्री भगत का हृदय से आभार वक़्त करते हुए कहा कि उन्हें आयोग के सदस्य के रूप में जो ज़िम्मेदारी दी है, उसका वे अपनी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे..! श्री टोप्पो जी ने अपने उद्धबोधन में आयोग के सदस्य के रूप में अनुसूचित जनजाती के लोगों के उत्थान हेतु हर सम्भव प्रयास करने के अपने वचन को दुहराया!

साथ ही ज़िला सतर्कता समिति, खाद्य विभाग के नव-नियुक्त सदस्य डॉक्टर लालचंद यादव को “शाल-श्रीफल” के साथ सम्मानित किया गया, यादव जी ने खाद्यमंत्री मानन अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवम खाद्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सभी को ज़रूरी और पोष्टिक आहार मिल सके, इसलिए ज़िला में संचालित खाद्य से संबंधित सभी योजनाओं पर निगरानी रखते हुए, खाद्य सामग्रियों को उनके हितग्राहियों तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी भैया सुरेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद इरफ़ान सिद्दीक़ी जी, ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्त, अभिषेक सिंह, नगरनिगम के पार्षद श्री दीपक मिश्रा, नाहाटा सोनी, अफजल अंसारी, परवेज़ आलम, शफदर अली, सादिक़ हुसैन , राजेश वर्मा, डॉक्टर फ़्रेंकलीन टोप्पो, मोनु, लाली, सैफ़ एवं अन्य कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!