कोरिया / राजस्व मामलों में गति लाने के कलेक्टर कोरिया के निर्देश के बाद वर्षों से लंबित मामलों में त्वरित सुनवाई कर उस पर धड़ाधड़ आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में न्यायालय तहसीलदार बैकुण्ठपुर में वर्षों से लंबित न्यायालयीन प्रकरण में सुनवाई के साथ साथ आदेश की प्रक्रिया में गति आई है।
बैकुण्ठपुर तहसील अंतर्गत जुलाई माह में फौती, बंटवारा, खरीदी-बिक्री, हक त्याग, वसीहतनामा व आपसी विवाद तथा कब्जे के 108 विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया । गत 30 जुलाई को केवल एक ही दिन में 40 फौती के प्रकरणों पर आदेश पारित किया गया।
इस संबंध में तहसीलदार बैकुण्ठपुर मनमोहन प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रकरणों में आवेदक को थोड़ी बहुत कमियों के कारण न्यालायय के चक्कर काटने पड़ते थे । दस्तावेजो की कमी, आर आई पटवारी के लंबित प्रतिवेदन तथा कई बार कार्यालीन स्टाफ की लापरवाही के कारण पक्षकार को भटकना पड़ता था । इसी माह में कलेक्टर कोरिया श्यामलाल धावड़े के द्वारा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था और पूरे अमले को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कार्यों में गति लाएं,यह सुनिश्चित किया जाए कि पक्षकार को समय पर न्याय मिले। उनके द्वारा एक माह में सुधार न होने की स्थिति में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की भी बात कही गई थी। कलेक्टर कोरिया के औचक निरीक्षण के बाद पूरा अमला हरकत में आया, अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर एस एस दुबे द्वारा बैठक लेकर काम काज के तरीकों में सुधार की चेतावनी भी दी गई जिसका प्रतिफल यह रहा कि त्वरित सुनवाई और प्रशानिक कसावट से निश्चित रूप से पक्षकारों और आम नागरिकों को राहत मिली है।*
