Advertisement Carousel

विधायक की पहल पर राज्य सरकार ने फिर दी आठ विकास कार्यों के लिए लगभग दो करोड़ की राशि

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से राज्य सरकार लगातार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए राशि स्वीकृत कर विकास कार्यों की सौगात दे रही है। राज्य सरकार ने विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से आठ विकास कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि की फिर से स्वीकृति प्रदान की है। 15 सालों के बाद भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित व हर्षित है और अपने विधायक के प्रति आभार प्रगट कर रही है। गुलाब कमरों के पहल से राज्य सरकार ने श्रावण मास के पावन अवसर पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर सौगात दे रही है। जिसमें भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में आवागमन सुविधा हेतु सड़क निर्माण हेतु राज्य सरकार ने 08 कार्यो के लिए 1 करोड़ 97 लाख 17 हजार राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। विधायक गुलाब कमरों की पहल पर राज्य सरकार ने केलुवा- केलुवा से आमादमक स्कूल पहुच मार्ग सड़क निर्माण लागत- 13 लाख, सिंगरौली – सिगरौली उप स्वास्थ्य केंद्र मार्ग सड़क निर्माण कार्य निर्माण लागत- 15 लाख, सोनहत- सोनहत से फारेस्ट रेस्ट हाउस पहुच मार्ग सड़क निर्माण लागत -20 लाख, सोनहत- सोनहत डिग्री कॉलेज पहुच मार्ग सड़क निर्माण लागत- 40 लाख, तिलौली – गढ़ा देवी पहुच मार्ग सड़क निर्माण लागत -49 लाख 17 हजार, बड़वाही- मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक 250 मी सी सी सड़क निर्माण लागत- 20 लाख, चनवारीडाँड़-हाई स्कूल तक सी सी सड़क निर्माण लागत -20 लाख, घुटरा-मुख्य सड़क से हाई स्कूल तक सी सी सड़क निर्माण लागत- 20 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्यों की सौगात देने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री के प्रति आभार व्यक्त कर साधुवाद ज्ञापित किया है।

error: Content is protected !!