Advertisement Carousel

सरकार ने ड्रॉप किया अपना प्लान, अब ट्रेन में फ्री वाई-फाई मिलने का सपना नहीं होगा साकार?

दिल्ली / भारतीय रेलवे यात्रियों को डिजिटल सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है और पिछले कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव भी किया गया है. अभी कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन पहले बताया जा रहा था कि अब ट्रेन में जल्द ही फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने वाली है. हालांकि, अब सरकार का ऐसा करने का कोई विचार नहीं है. जी हां, अब इंडियन रेलवे ने अपना विचार बदल लिया है.

बुधवार को सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि इंडियन रेलवे ट्रेन में इंटरनेट कनेक्शन देने के प्रोजेक्ट को ‘ड्रॉप’ कर दिया है. लोकसभा में एक सवाल को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जवाब में बताया कि एक पायलट प्रोजेक्ट के रुप में हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सैटेलाइट संचार तकनीक के जरिए वाई-फाई आधारित इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई गई थी. साथ ही जवाब में बताया गया कि इस प्रोजेक्ट में लागत काफी ज्यादा थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘बैंडविथ चार्ज के रूप में आवर्ती लागतों के साथ इस टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा खर्चा हो रहा था और इस वजह से पूरी लागत इफेक्टिव नहीं थी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए इंटरनेट बैंडविथ की उपलब्धता अपर्याप्त थी.’ ऐसे में सरकार ने ट्रेन में वाई-फाई देने के प्रोजेक्ट को वापस ले लिया और प्रोजेक्ट ड्रॉप कर दिया गया है. साथ ही सरकार की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में, ट्रेनों में वाई-फाई आधारित इंटरनेट सेवाओं के प्रावधान के लिए उपयुक्त लागत प्रभावी तकनीक उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 2019 में कहा था कि केंद्र ट्रेन में वाई-फाई लगाने की प्लानिंग कर रही है और अगले कुछ सालों में यह संभव हो सकता है.

अभी क्या है व्यवस्था? अभी सिर्फ कुछ रेलवे स्टेशन पर ही फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. साथ ही इसमें आप ज्यादा वक्त तक आप वाईफाई नहीं चला सकते हैं. आप अगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो और आप वहां फ्री वाई-फाई सेवा चाहते हैं तो आपको इसके लिए रिक्वेस्ट करना होगा. इसके बाद आपको 30 मिनट के लिए फ्री वाई-फाई सेवा मिलेगी. अगर इससे ज्यादा वक्त के लिए आपको वाई-फाई चाहिए तो आपको इसके लिए चार्ज देने होंगे. आपको 30 मिनट तक जो फ्री वाई-फाई मिलेगा, उसकी स्पीड भी महज एक एमबीपीएस होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी करीब 6 हजार स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान की जा रही है.
error: Content is protected !!