Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized चेम्बर भवन में स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार,दैनिक जीवन में अपने...

चेम्बर भवन में स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार,दैनिक जीवन में अपने जोड़ों की देखभाल कैसे करें: डाॅ. प्रवीण सारडा

-

रायपुर / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2021, मंगलवार को रात्रि 8.00 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता- डाॅ.प्रवीण सारडा, कंधे व कोहनी के विशेषज्ञ, मुख्य अतिथि-डाॅ.पुर्णेंन्दु सक्सेना, आर्थोपेडिक सर्जन, व्ही वाय हास्पीटल, विशिष्ट अतिथि-डाॅ. आनंद जोशी एवं डाॅ. श्रीधर राव, आर्थोपेडिक सर्जन, व्ही वाय हास्पीटल रायपुर उपस्थित थे।

डाॅ.प्रवीण सारडा ने अपना व्यक्तिगत परिचय देते हुए कहा कि वे वर्तमान में श्रेयम स्पेशिलिटी आर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन सेन्टर अहमदाबाद के प्रबंध निदेशक हैं। एमबीबीएस और एम.एस. (ऑर्थो) सिविल अस्पताल अहमदाबाद से 2002 में स्वर्ण पदक के साथ, लंदन, फ्रांस और जर्मनी में एक वर्षीय विशेषज्ञ अपर लिम्ब फेलोशिप सहित उच्च प्रशिक्षण के लिए यूके गये और भारत वापस आये।

डाॅ.प्रवीण सारडा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दैनिक जीवन शैली में आसन, आहार, एवं व्यायाम संबंधी जानकारी दी कि हमें खड़े होने के समय किस प्रकार से खड़े होना, चलना एवं किस प्रकार बैठना चाहिये एवं किस प्रकार का आहार हमारे शरीर के लिये उत्तम है एवं नियमित तौर से व्यायाम करना चाहिये।

डाॅ. सारडा ने कहा कि खड़े होते समय हमें ज्यादा झुकना नहीं चाहिये, हमंे सीधा खड़े होना चाहिये। वाकिंग करते समय पहनने वाला जूता आरामदायक होना चाहिये। जूते की नोक ज्यादा नुकीला नहीं होना चाहिये और न ही ऊंचे हिल वाला जूता-सैंडिल पहनना चाहिये।

आफिस में कंप्यूटर में काम करते समय कुर्सी इतना पास न हो कि कोहनी पर भार पड़े।कंप्यूटर में काम करते समय एक ही पोजीशन में नहीं बैठना चाहिये। ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में बैठने से कमर एवं कंधे पर दर्द होने लगता है।

लंबे समय तक ड्राइव करने से भी कमर एवं कंधे पर दर्द होता है, इसलिये कमर एवं सीट के बीच पतला तकिया रखना चाहिये।

डाॅ. सारडा ने आहार(डाइट)के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संतुलित आहार (बैलेंस डाइट) एक ऐसा आहार है जिसमें कुछ मात्रा और अनुपात में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ होते हैं ताकि कैलोरी, प्रोटीन, खनिज, विटामिन और वैकल्पिक पोषक तत्वों की आवश्यकता पर्याप्त हो।

पारंपरिक खाद्य पदार्थ (टेªडिशनल डाइट) ऐसे खाद्य पदार्थ और व्यंजन हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं या जिनका सेवन कई पीढ़ियों से किया जा रहा है। पारंपरिक खाद्य पदार्थ और व्यंजन प्रकृति में सहज उपलब्ध है, और राष्ट्रीय व्यंजन, क्षेत्रीय व्यंजन भी पोषक आहार देने में सहायक हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सुबह 8 से 9 बजे तक का धूप लेने से प्राकृतिक रूप से विटामिन “डी“ देता है।

कोर एक्सरसाइज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो बिना सहारे के इस्तेमाल करते हैं, जैसे पुश-अप्स, सिट-अप्स और एब्डोमिनल क्रंचेज। ये व्यायाम आपकी पीठ के निचले हिस्से, कूल्हों, पेट और श्रोणि को बेहतर संतुलन और स्थिरता के लिए एक साथ काम करने के लिए मजबूत और प्रशिक्षित करते हैं।

इसके पश्चात् सेमिनार में प्रश्नोत्तर के अंतर्गत उपस्थित सदस्यों ने डाॅ. सारडा से अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछा जिसका उत्तर उन्होंने दिया।

मुख्य अतिथि डाॅ.पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि स्वास्थ्य संबंधी जो कुछ अप टू डेट होता है उसे आप लोगों के समक्ष रखा जाये। व्ही वाय हास्पीटल के माध्यम से हम आम जनता को जानकारी देते रहते हैं।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारिक हित के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करता है। उन्होंने सभी डाॅक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने हेतु अपना अमूल्य समय हमें दिया इसके लिये धन्यवाद।

श्री पारवानी ने कहा कि अगर हम बैक टू बेसिक में आते हैं और अपने रहन-सहन, खान-पान का ध्यान रखते हैं तो हमें कोई दवाई एवं आपरेशन की जरूरत कम पड़ेगी।
सेमिनार के अंत में सभी डाॅक्टरों को चेम्बर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक-शंकर बजाज, राकेश (जनक)वाधवानी,नीलेश मूंधड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, दिनेश पटेल थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर महामंत्री अजय भसीन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष-अमर पारवानी,प्रदेश महामंत्री-अजय भसीन,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष-नरेन्द्र्र हरचंदानी, हीरा माखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा,टी.श्रीनिवास रेड्डी, महेश दरयानी, मंत्री- राजेन्द्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता, जोगेन्द्र नागवानी, जयराम कुकरेजा, अजीत द्विवेदी एवं कांति पटेल, कपिल दोशी सहित अनेक पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Latest news

गरियाबंद के हाथबाय जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले, इलाके में सनसनी

गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना...

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!