कोरिया / अपने दौरे पर मनेन्द्रगढ़ आये विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बयान सामने आया है। उन्होंने राज्यसभा की घटना को लेकर पीठासीन अधिकारी होने के नाते कहा कि वे इसे अच्छी नजर से नही देखते। हर एक सदन का नियम कायदा होता है। वहीं सीएम के ढाई साल को लेकर लग रही अटकलों पर बोले कि यह मामला सीएम और बाबा के बीच का है। राहुल जी इस बात की जानकारी रखते है जिसकी जानकारी दिल्ली में मिल सकती है । नाम फाइनल होते समय 4 लोग सेमीफाइनल खेल रहे थे।
चरणदास महंत ने नए जिलों की घोषणा होंने को लेकर कहा कि आने वाला कल मनेन्द्रगढ़ के भविष्य के लिए नया इतिहास रचेगा। इसके अलावा कोरिया जिले के लोगो को निगम आयोग में जगह नहीं मिलने पर यह कहा कि जगह नहीं मिलने से मैं भी नाराज हु आने वाली सूची में जगह मिलेगी। वही मेडिकल कालेज को लेकर सीएम की घोषणा पर भरोसा करने की बात कही।