कोरिया / विगत कई दिनों से कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले जिले वासियों का क्रमिक अनशन जारी है। अपनी प्रमुख मांगों को लेकर कोरिया बचाव मंच ने शनिवार 28 अगस्त की शाम को विशाल मशाल जुलूस निकाला जिसमें जिले भर के युवा, महिला एवं पुरूष, सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी सहित आम नागरिक बढ़चढ़ कर शामिल हुए एवं कोरिया जिले के हित में गगनचुंबी नारे भी लगाए गए।
मंच के अगुवाई कर रहे शैलश शिवहरे का कहना है कि कोरिया का विभाजन असंवैधानिक है अगर यह प्रक्रिया होती है तो कोरिया जिले में पूर्ण रूप से सोनहत एवं खडगवां ब्लॉक को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर को संभाग मुख्यालय का दर्जा दिया जाना चाहिए। जिले के आठ तहसील में से 4 को कोरिया जिले में ही रखा जाए। वही विगत 1948 से स्थापित कोरिया वन मंडल को पूर्ण रूप से कोरिया जिले में भी रखे जाने की मांग प्रमुख हैं ।
गौरतलब है कि इन्हीं मांगों को लेकर कोरिया बचाव मंच ने शनिवार 28 अगस्त की शाम को विशाल मशाल जुलूस निकाला जिसमें जिले भर के युवा, गणमान्य नागरिक एवं सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी सहित आम नागरिक शामिल हुए एवं कोरिया जिले के हित में गगनचुंबी नारे भी लगाए गए।
आपको बता दे कि उक्त मशाल रैली नगर पालिका कांप्लेक्स से निकाली गई जो घड़ी चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी लोगों का जोश व उत्साह देखने लायक था अब देखना यह है कि प्रदेश के मुखिया तक उक्त रैली का क्या असर होता है।






