नई दिल्ली / दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर किए गए सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं. उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. वे लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से भी अव्वल साबित हुए.
दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर किए गए सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं. उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.
द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे में दुनिया के 13 ग्लोबल लीडर को शामिल किया गया. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, मैक्सिको के राष्ट्रपति Andres Manuel Lopez Obrador,इटली के पीएम Mario Draghi, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति Jaire Bolsonaro समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे. इस सर्वे का नतीजा 2 सितंबर को अपडेट किया गया.