कोरिया / कोरिया बचाव मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन के 27 वें दिन आज विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा नगर पालिका बैकुण्ठपुर से घड़ी चौक होते हुए बस स्टेंड तक निकाली गई।
मंच ने बताया कि कोरिया बचाव मंच का समर्थन सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंगदेव द्वारा प्राप्त है।
आपको बता दे कि लगातार पिछले 4 शनिवार से मशाल जुलूस, शंख नाथ – घण्टा नाथ, मौन जुलूस और आज तिरंगा यात्रा निकाल कर सरकार व प्रशासन से कोरिया बचाव मंच ने अपनी 4 प्रमुख मांगों से अवगत कराया।
कोरिया बचाओ मंच की प्रमुख मांग……
1 कोरिया वनमण्डल का क्षेत्र यथावत रखा जावे
2 कोरिया बैकुन्ठपुर को संभाग बनाया जावे
3 खडगँवा ब्लाक को कोरिया जिले मे ही रखा जावे
4 कोरिया जिले को आबंटित मेडिकल कालेज कोरिया जिले मे खोला जावे
गौरतलब हो कि क्रमिक धरना प्रदर्शन के 27 वें दिन तक शहर के तमाम सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक संगठन के सदस्यों ने क्रमिक धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग दिया हैं। बता दे कि अभी तक समानता क्रांति, ब्राह्मण समाज, गौ रक्षा समिति, गायत्री शक्ति पीठ, देवराहा सेवा समिति, जायसवाल समाज, मुस्लिम समाज, सर्व आदिवासी समाज सहित जिला भाजपा संगठन, जिला कांग्रेस संगठन के लोगों ने मंच से धरना देते हुए कोरिया बचाने का आह्वान किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान शैलश शिवहरे, अनिल महाराज, योगेश शुक्ला, सुभाष साहू, अशोक जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, गणेश राजवाड़े, यूसुफ इराकी, अजय सिंह, दीपक गुप्ता, कृष्ण बिहारी जायसवाल, लालदास महंत, रियाजुद्दीन सिद्दीकी, घनश्याम साहू, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सौरव गुप्ता, अनुराग दुबे, आशीष ढबरे, विजेंद्र जायसवाल, रामकृष्ण साहू, बसंत राय, मिंकू सोनी, सुरेंद्र चक्रधारी, पंकज गुप्ता, अनूप अग्रवाल, मो शाहिद, संजय गुप्ता, छोटेलाल ताम्रकार, देवेंद्र तिवारी, अरशद, हरीश जैन, सुनील जायसवाल, रमेश जैन, राजेश चंद गुप्ता, गुड्डा जायसवाल, जय चंद जैन, श्री प्रकाश जायसवाल, गिरीश सिंह राजपूत, बल्लू, सुबेज अहमद, अभय दुबे, महेंद्र वेद, प्रदीप सोनी, प्रवीण भटाचार सहित अन्य सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।