- जोहर के नाम से होगी पहचान विधायक.डॉ.विनय जायसवाल ने की घोषणा.
कोरिया/ खड़गवां । गोड़ रचनात्मक समाज कल्याण समिति के तत्वधान में । गोड़ सपूत श्री महाराज शंकर शाह एवं कुवंर रघुनाथ शाह जी के आज 18/09/21 को 164 वां शहीद दिवस को बलिदान दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल हुए उपस्थित. जनपद पंचायत खड़गवां के समुदायिक भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन आगामी दिवस में गोड़ समाज के कार्यकर्मो को सम्पंय करने 30 लाख रुपए के सर्व आदिवासी समुदायिक भवन के निर्माण करने की घोषणा की. सविप्रा विधायक गुलाब कमरों एवं मनेंद्रगढ़ विधायक के सहयोग से होगा निर्माण.