रायपुर / प्रियंका फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देने सहित सभी सदस्यों द्वारा सर्वे करने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत वॉर्ड क्र. 66 से इसकी शुरुवात की गई।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रियंका वैष्णव, सचिव सरिता वैष्णव संरक्षक डॉ हितेश दीवान भूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी सविता ठाकुर, नेहा जलतारे, रश्मि विश्वकर्मा, प्रियांशु वैष्णव शामिल रहे। संस्था की अध्यक्ष प्रियंका वैष्णव व सचिव सरिता वैष्णव ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सिलाई, बुनाई, कढ़ाई एवं क्राफ्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 6263 319064 पर फोन करके अपना पंजीयन करा सकते हैं।
