रायपुर / राजधानी रायपुर शहर से लगे ग्राम दलदल सिवनी में श्री रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया।ये विगत 86 वर्षो से आयोजित होते आ रही यह परम्परा जिसमे इस वर्ष 4 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें सीता हरण, शबरी आश्रम, लंका दहन, अहिरावण वध का लीला प्रस्तुत किया गया।रामलीला देखने समस्त वार्डवासी हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए।पांचवे दिन दशहरा मैदान में अहिरावण व कुम्भकर्ण का पुतला दहन किया गया।बता दे रामलीला में कई ऐसे पात्रगण है जो विगत 24 से 65 वर्षो तक अपनी सेवा देते आ रहे है।जिसमे मुख्य रूप से रामलीला मंडली में कृपालु धीवर जिन्होंने प्रतिवर्ष दर्शकों को हंसाने गुदगुदाने, रोचक से भरने,उत्साह लाने का काम करते है को 65 वर्षो से जोकर का रोल निभा रहे है।वही रामा दल में राम के पात्र में डॉक्टर लीलाधर साहू, लक्ष्मण के पात्र में विजय पटेल,हनुमान के पात्र में श्रवण निर्मलकर,सुग्रीव के पात्र में किसन पटेल,विभीषण के पात्र में मनहरण पटेल,जामवंत के पात्र में लक्ष्मी साहू,अंगद के पात्र में अजित,नल नील के पात्र में हिमांशु,थानेश्वर ने रोल अदा किया!
वही रावण दल में बेबाकी से अपनी कला ले मध्यम से लोगो का दिल जीतने वाले रावण के पात्र में मुकुंद रंगेल व कुम्भकरण के पात्र में महासिंग पटेल,,मेघनाथ के पात्र में जीवन धीवर ने रोल अदा किया।
