Advertisement Carousel

कोरोना काल में बच्चों के लिए संजीवनी बूटी साबित हुआ, कौशल्या अकादमी का टेबलेट प्रोग्राम….

जशपुर / कोरोना वायरस की वजह से चारो तरफ कोहराम मचा हुआ था, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सभी संस्थान बन्द पड़े हुए थे, छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था, इसी बीच जिला प्रशासन जशपुर एवं कौशल्या अकादमी के द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ई-शिक्षा योजना के तहत छात्र-छात्राओं को एजुकेशन टेबलेट दिया गया एवं टेबलेट वितरण तब दिया गया, जब कोरोना की वजह से सभी ऑफलाइन क्लासेस बंद हो गयी थी, इस टेबलेट में 600 से भी अधिक वीडियो एवं लाइव क्लासेस तथा राष्ट्रीय स्तर की टेस्ट सीरीज है, संकल्प तथा प्रयास आवासीय विद्यालयों के बच्चो ने कड़ी मेहनत एवं कौशल्या अकादमी की एजुकेशन टेबलेट की मदद से कुल 16 बच्चो ने न की केवल नीट क्वालीफाइड किया बल्कि उन बच्चो को गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन मिलना भी मिला, इस एजुकेशन टेबलेट की मदद से बच्चो के सिलेक्शन को और भी आसान बना दिया है, इस टेबलेट में छात्र कभी भी अपना डाउट वीडियो के माध्यम से दूर कर सकते है एवं राष्ट्रीय स्तर की टेस्ट सीरीज से छात्र समय समय पर अपना स्वयं आंकलन भी कर सकते है।

error: Content is protected !!