कोरिया / बैकुंठपुर के अल्प प्रवास में आये भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास जनता के हित मे सोचने के लिए न तो सही सोच है और न ही उनके पास इसके लिए समय है। भाजपा नेता देवेन्द्र तिवारी के निवास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े बहुमत वाली सरकार अपना आधा कार्यकाल सिर्फ सत्ता हस्तांतरण की लड़ाई में खत्म कर डाली। खोखले वादों के दम पर सरकार बनाकर आमजन से इस सरकार किनारा कर लिया है। भ्रष्टाचार चरम पर है और सत्ताधीश निरंकुश हो चुके हैं। आदिवासी समुदाय की उपेक्षा हो रही है और लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यह स्थिति राज्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मदिरा बंदी की बात करने वाली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोल रही है।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर जाकर कांग्रेस की नाकामियों की चर्चा करें। साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धि को आमजन तक पहुँचाने के साथ केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर बनाकर रखें। केंद्र सरकार ने कोविड के दौरान जिस तरह सभी वर्गों को राहत पहुँचाया है वह अतुलनीय है। टीकाकरण अभियान में लगे लोगों की जमकर प्रशंसा करते हुए श्री साय ने अभी भी सजग रहने को कहा है।
बैकुंठपुर प्रवास के दौरान भाजपा नेता रामलखन सिंह भी श्री साय के साथ मौजूद रहे।