नगर पालिका आम निर्वाचन 2021
कोरिया /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2021 के लिए समय अनुसूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 27 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 नवम्बर 2021 प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) रिटर्निग आफिसर द्वारा 4 दिसम्बर प्रात:10 बजे से होगी। अभ्यर्थितां से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर दोपहर 3 बजे एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन रिटर्निग आफिसर द्वारा 6 दिसम्बर को अभ्यर्थिता वापसी के बाद किया जायेगा। मतदान 20 दिसम्बर एवं मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को रिटर्निग आफिसर द्वारा प्रातः 9 बजे की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 243यक सहपठित छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धार 14 (1) छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 (1) एवं नगर पालिका निर्वाचन नियम-1994 यथासंशोधित के नियम 11 क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 20 (2) (क), छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 36 (2) (क) एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 21 की अपेक्षा अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा नगर पालिकाओं (नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत) के पार्षद पदों के निर्वाचन की समय अनुसूची (कार्यक्रम) जारी की गई है।