आंध्र प्रदेश में शनिवार को सगाई के लिए तिरुपति जा रही यात्रियों से भरी एक बस संतुलन खोकर गहरी खाई में गिर गई. मामला अनंतपुर जिले के धर्मावरम का है, जहां शादी से पहले सगाई के लिए करीब 50 लोग शनिवार को बस से तिरुपति जा रहे थे. तिरुपति के पास चित्तूर जिले के भाकरापेट इलाके में बस संतुलन खोकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें कई बच्चे भी हैं. इसके अलावा कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को तिरुपति के रुया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मीडिया के मुताबिक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने देखा कि मांस के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं. चंद्रगिरि पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक निजी बस शनिवार को अनंतपुर जिले के धर्मावरम से तिरुपति के लिए रवाना हुई. कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई.
बस खाई में गिरते-गिरते कई पेड़ों से जा टकराई. दुर्घटना को देखने वाले पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े और चंद्रगिरि पुलिस को इसकी जानकारी दी. लगभग 9 एंबुलेंस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक विशेष टीम और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा कि अंधेरा और घने जंगल से बचाव अभियान में बाधा आ रही है.
