Advertisement Carousel

अब इस सरकार ने छत्‍तीसगढ़ से मांगी कोयला खनन की अनुमति, छग सरकार ने दिया आश्वासन

रायपुर / राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ सरकार से कोयला खनन की अनुमति मांगी है। इसके लिए महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश् बघेल से यहां मुलाकात की।

इस दौरान राउत ने महाराष्ट्र की विद्युत कंपनी को यहां आवंटित गारे पेलमा सेक्टर-दो खदान से खनन की शीघ्र अनुमति देने का आग्रह किया। इस पर बघेल ने क्लीयरेंस के लिए नियमानुसार यथासंभव जल्द मदद करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात में महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री राउत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार स्थित गारे पेलमा कोल ब्लाक गारे पेलमा सेक्टर-दो महाजेनको को आवंटित है। महाराष्ट्र में बिजली उत्पादन के लिए कोयला की आपूर्ति इस कोल ब्लाक से की जानी है, जिससे आने वाले समय में कोयले की आपूर्ति की निरंतरता बनी रहे। राउत ने मुख्यमंत्री बघेल से कोल ब्लाक से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण कराने का आग्रह करते हुए इस कोल ब्लाक के लिए वन व्यपवर्तन और राज्य शासन की अनुशंसा का अनुरोध भी किया। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोयला खनन की अनुमति देने का आग्रह लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।

error: Content is protected !!