Advertisement Carousel

MLA विनय ने अपने जन्म दिवस पर सभी मंदिरो की पूरा अर्चना, खुशहाली के लिए ईश्वर से की प्रार्थना, मनेंद्रगढ़ में खोला अपना कार्यालय

जनता की समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए मनेंद्रगढ़ में खुला नया विधायक कार्यालय

कोरिया/ मनेंद्रगढ़ / चिरमिरी । आज अपने जन्मदिवस पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । विधायक श्री जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ स्थित श्री सिद्ध बाबा परिसर में 5 लाख रूपए की लागत से टीयूबलर पोल लगाने हेतु घोषणा की । श्री जायसवाल ने कहा कि सिद्ध बाबा पहाड़ी में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता की आस्था जुड़ी हुई है । आगामी दिवस में और जो भी मांग होगी वह मेरी तरफ से हर संभव सहयोग करूँगा ।

इसी कर्म में विधायक विनय जयसवाल मनेंद्रगढ़ स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में चल रहे सुंदरकांड और भंडारा में शामिल हुए । उन्होंने भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया और मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मनेंद्रगढ़ में हुआ नए विधायक कार्यालय का शुभारंभ

विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ स्टेशन रोड में अपने नए कार्यालय का फीता काट कर व विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया ।

विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल ने बताया कि नवीन कार्यालय में पर्याप्त जगह है जहां कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण जनप्रतिनिधि गण बैठकर जन समस्याओं के बारे में चर्चा भी कर सकते हैं । प्रत्येक बुधवार को विशेषकर उनकी उपस्थिति कार्यालय में रहेगी और जन समस्याओं की सुनवाई और निराकरण किया जाएगा । अन्य सभी दिन सोमवार से शनिवार विधायक कार्यालय दिन भर खुला रहेगा । कार्यालय नियुक्त प्रभारी और स्टाफ कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं से अवगत होकर मुझे बताएंगे जिससे उन्हें जल्द से जल्द उनका निराकरण हो सके । श्री जायसवाल अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा नगर निगम चिरमिरी के छोटा बाजार, बड़ाबाजार, हल्दीबाड़ी, गोदरिपारा, बरतुंगा,डोमनहिल, गेल्हापानी, कोरिया एवं पोड़ी कालरी में स्थिति कभी धार्मिक स्थलों में जा कर ईश्वर के सामने शीश झुकाया और सभी के लिए सुख,समृद्धि,खुशहाली के लिए प्रार्थना की जन्म दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक के साथ उनकी पत्नी और नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित रही और अपने पति के लम्बी आयु के किये ईश्वर से प्रार्थना की ।


बहरहाल विधायक जयसवाल ने अपना जन्मदिन सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में मितानिन बहनों , सफाई मित्र एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया और उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए उपहार तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

विधायक ने कहा कि मैं आप सभी के साथ हूं आप सभी की जो भी समस्याएं हैं उस से मुझे अवगत कराएं मैं समस्याओं का समाधान जितना हो सकेगा जरूर करूंगा और अन्य समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करा कर शीघ्र समाधान का पूरा करूंगा ।

विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सभी को नवीन जिला की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी उन्होंने कहा कि अब जिले के साथ क्षेत्र के सभी लोगों का विकास होगा और अब आप लोगों को दूर नहीं जाना होगा जल्द ही मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नविन जिले लोगो को इस जिले की सभी योजनाओ का लाभ के साथ विकास की गाथा हम मिल कर लिखेंगे ।

उक्त समस्त कार्यक्रमों में श्रीमती कंचन जायसवाल महापौर चिरमिरी, सभापति गायत्री बिरहा, नगर पालिक निगम के सभी निर्वाचित पार्षद मनोनीत पार्षद, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयुआई के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मनेंद्रगढ़ शहर से डॉ विनय शंकर सिंह, अध्यक्ष जपं मनेंद्रगढ़ ,श्रीमती प्रभा पटेल अध्यक्ष नपा मनेंद्रगढ़, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, रजनीश पांडे अध्यक्ष नगर पंचायत झगरा खांड ,श्रीमती उषा सिंह सदस्य जिला पंचायत कोरिया ,श्रीमती नीता डे अध्यक्ष महिला कांग्रेस कोरिया, राजेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ , बलवीर सिंह,शुद्धू लाल वर्मा , अनिल प्रजापति, अभय बड़ा, छोटे लाल वर्मा, चंद्रकांत चावड़ा, गिरधर जायसवाल, हैप्पी पुरी, अशोक अग्रवाल, अशोक गुप्ता, रवि जैन, राजेश सिंह, श्रीमती रुकमणी खोबरागडे, श्रीमती शगुफ्ता बख्श, श्रीमती शोभना वर्मा, श्रीमती इंदू सैनी, श्रीमती समीना खातून, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस और मनेंद्रगढ़ के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे सभी ने उनके जन्म दिवस पर केक काट कर उन्हें बधाई एवं अपनी शुभ कामनाए दी ।

error: Content is protected !!