Advertisement Carousel

हायर सेकेंडरी रनई के छात्रों ने जाना यातायात, साइबर, पॉक्सो, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़़न की जानकारी


कोरिया / पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के आदेशानुसार शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के छात्रों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़़न, साइबर अपराध, पॉक्सो, गुड टच बैड टच के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पदस्थ ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा ने प्रदान की ।


श्री मिश्रा ने यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है जिससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो, व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान यातायात से होकर गुजरना होता है इस दौरान इन नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती हैं इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने की सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ यातायात के अनिवार्य, चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों का सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही जीवन में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।


उक्त जागरूकता अभियान के दौरान संस्था की प्राचार्य श्रीमती सुक्रीन्ता पन्ना, व्याख्याता मित्थल प्रसाद कुर्रे, भास्करानंद कुशवाहा, विनीत कुशवाहा, नवनीत तिवारी, दिनेश नामदेव, श्रीमती जूलिया खलखो, रितु टी. वर्मा, ममता खटीक, कामिनी शर्मा, पीटीआई सुश्री संजू ठाकुर के साथ काफी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

https://youtu.be/mk_OLcLWih0
error: Content is protected !!