कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में गणतंत्र दिवस के पूर्व पहली बार स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव व कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह व पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने छोटे छोटे स्केटर बच्चो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
गणतंत्र दिवस के समारोह स्थल से रैली शुरू होकर घड़ी चौक तक गई, जिसमे 5 वर्ष से 15 वर्ष के उम्र के बच्चो ने भाग लिया। जिले में इन बच्चो को ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड की विजेता व 9 बार की गोल्ड मेडलिस्ट अंजली सिंह ने प्रशिक्षित किया है। इनमें से कई बच्चो ने राज्यस्तरीय पर गोल्ड मेडल हासिल भी किए है। संसदीय सचिव ने स्केटिंग को प्रमोट करने के लिए एक ग्राउंड उपलब्ध कराने की बात भी कहीं है।