कोरिया ( होस ) होली की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है.
2023 के लिए राष्ट्रपति ने 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं. 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं.
बता दे कि निर्वाचन कार्य के लिए योगेश गुप्ता आचार्यजी, युवा काव्यपाठ रुद्र मिश्रा, ट्रैफिक जागरूकता महेश मिश्रा, सामाजिक कार्य राजेन्द्र सिंह दद्दा और गौरक्षा के लिए अनुराग दुबे अन्नू को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
यह पुरस्कार होली के दूसरे ही दिन चिरिमिरी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 1 के ग्राम साजा पहाड़ इलाके के बाजू में लामी गोंडा हसीना बेगम के निवास में रात्रि भोजन के बाद देर रात 3.30 मिनट पर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक यह तय नही हो पाया हैं कि इस पुरस्कार को किस अतिथि द्वारा दिलवाया जाएगा।
फिलहाल इस बड़े पुरुस्कार की घोषणा होने उपरांत योगेश, रुद्र, महेश, दद्दा और अन्नू सहित इनके करीबी बेहद खुश हैं पर उन्हें अफसोस इस बात का हैं कि वे इनके सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सकेंगे। चूंकि इनके दोस्त यार संगी साथी सभी शादी शुदा हैं और उनकी पत्नियां उन्हें देर रात घर के बाहर जाने नही देंगी।