रायपुर / मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बयान डबल टारगेट पर कहा
भाजपा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में गलती से भी अपनी पार्टी की सरकार नही आने देंगे। ऐसा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बयान देकर प्रदेश में चल रही सियासी घमासान को एक बार फिर से हवा दे दी हैं।
उन्होंने जैसे ही कहा BJP कार्यकर्ता ही BJP को जीतने नहीं देंगे तो भाजपा की ओर से भी पलटवार का दौर शुरू ही गया हैं।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि CM साहब को सबसे पहले टीएस सिंगदेव का जवाब देना चाहिए, CM साहब को उनका जवाब देना चाहिए कि उनके विधायक उनके अधिकारी पर लपर झपर चला रहे हैं अरे पहले अपने घर अपने गिरेबाँ तो झांको हमारे घर पूरे मजबूत है
इसके बाद मुख्यमंत्री के बयान पर सांसद संतोष पांडेय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका एजेंडा ही काफी हैं उनको निपटाने के लिए, उन्होंने जो घोषणा पत्र जारी किया था वो पर्याप्त हैं उनको निपटाने के लिए और कांग्रेस के विधायक उनके अध्यक्ष ही पर्याप्त हैं। उनके मंत्री और टीएस सिंगदेव ही पर्याप्त हैं।
