कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक कुंज बिहारी हटले को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। शिक्षक अपने स्कूल मे पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ स्कूल खत्म होने के बाद करता था गंदी हरकत जिसकी छात्रा विरोध करती थी तो उसे शिक्षक होने के नाते फैल करने और अलग अलग धमकी देता था और उसके साथ गंदी हरकत करता था
इतना ही नही हद तो तब हो गई जब आरोपी शिक्षक ने बच्ची के घर के मोबाइल पर मैसेज किया और पत्नी के बाहर जाने के बाद घर आने की बात कहने लगा, जो मैसेज, 13 साल की लड़की के पिता के हाथ लग गया ,जब पिता ने अपनी बेटी इस पर पूछ ताज की तब मामले का खुलासा हुआ और बच्ची ने बताया की कैसे वह शिक्षक 13 साल की अपनी ही स्कूल की छात्रा के साथ गलत काम करता था, और बार बार उसे घर के नंबर पर काल और मैसेज भी करता था…मामले की शिकायत थाने मे बच्ची के साथ जाकर माता पिता ने 21-02-2023 को दर्ज कराया था, बाद मे आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया न्यायालय मे मामला चल रहा था बच्चों से होने वाले लैंगिग अपराध को देखने वाली विशेष न्यायालय ने सभी पहलुओं को जांचने के बाद आरोपी शिक्षक को दोषी मानते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 20 साल की सजा सुनाई है।