गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उन्हें उनकी ही पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अनंतनाग बारामूला सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से अब उन्होंने नाम वापस ले लिया है. गुलाम नबी आज़ाद ने बुधवार को अनंतनाग में एक बैठक में यह घोषणा की. अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा. बीजेपी ने अभी तक यहां उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. सबसे आखिर में बारामूला सीट पर 20 मई को मतदान होगा.
राहुल गांधी पर बरसे गुलाम नबी
गुलाम नबी आजाद ने कठुआ बलात्कारियों का समर्थन करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार लाल सिंह का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा.
कांग्रेस पर निशाना
गुलाम नबी आजाद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है, क्योंकि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो.