नई दिल्ली। T20 World Cup 2024, IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में आज (रविवार) महामुकाबला होगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होने वाले मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क का स्टेडियम तैयार है। भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विजय के 7वें शिखर पर होगा। अब तक भारत पाकिस्तान को छह बार हार का कड़वा स्वाद चखा चुका है। 2021 में पाक ने टीम इंडिया को हराया था। न्यूयॉर्क के समयानुसार हाई वोल्टेज मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत ICC विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच हारा है। पाक की ये जीत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आई थी। मैन इन ब्लू ने 14 विश्व कप मैच जीते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पाकिस्तान टीम के खिलाफ अपराजित है। 8 मैच जीते हैं।
वनडे विश्व कप जीत/हार
भारत- 8, पाकिस्तान- 0
टी20 विश्व कप में जीत/हार
भारत- 6, पाकिस्तान- 1
क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
मैच में बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को न्यूयॉर्क में 50% बारिश की आशंका है। वहीं, पिच की लगातार आलोचना हो रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूयॉर्क की ड्रॉप-इन पिच को क्यूरेटर समझ नहीं पा रहे हैं। इसलिए हमें पिच से उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बता दें इस मैच में आठ पारियों में चार बार 100 का आंकड़ा पार नहीं हुआ।
टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान टीम
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल
पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
भारत संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।
क्या आप जानते हैं?
1. विराट कोहली ने भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच में चार POTM पुरस्कार जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है।
2. मोहम्मद रिजवान अपना 100वां टी20 मैच खेलेंगे।
3. इफ्तिखार अहमद टी20 में एक हजार रन पूरे करने से 7 रन दूर है।
4. हारिस रऊफ को 100 टी20 विकेट पूरे करने से 4 विकेट चाहिए।
भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, फखर जमान, बाबर आजम
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शादाब खान
गेंदबाज- नसीम शाह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह