वाराणसी । तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी PM Modi अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी Varanasi का दौरा करने जा रहे हैं। 18 जून यानी मंगलवार को वह वाराणसी में होंगे। पीएम मोदी वाराणसी से ही 9,3 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की 17वीं किस्त ट्रांसफर कर देंगे। इसके अलावा 30 हजार स्वयं सहायता समूहों को ‘कृषि सखी’ के रूप में मान्यता देंगे। इनमें वे महिलाएं शामिल होंगी जिन्हें कृषि संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है।
पीएम मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजेंगे। फरवरी 2019 शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 3.2 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर ही साइन किए थे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की इस आभार यात्रा के दौरान 300 किसानों को आवास भी दिए जाएंगे। PM Kisan Samman Nidhi कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। जिसमें से लगभग एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं। दो करोड़ और बनानी हैं, उसी का एक आयाम है कृषि सखी। किसानों की सहायता के लिए कई बहनों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है ताकि वो खेती में अलग-अलग कामों के माध्यम से किसानों का सहयोग कर सकें और लगभग 60-80 हजार रुपये तक की सालाना अतिरिक्त आय अर्जित कर पाएं।