मुंबई।बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, उनकी तबियत कुछ दिनों से ख़राब थी, अब टेस्ट के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी अगामी फिल्म की प्रमोशन के दौरान उन्हें कोरोना हुआ.
ख़बरों के अनुसार, “अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ समय बाद ही खबर आई कि उनकी प्रमोशन टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी मिलते ही अक्षय कुमार ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.”
अब बताया जा रहा है कि, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के वाद अक्षय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.