नई दिल्ली : जिस तरह से महिलाएं अपनी खूबसूरती का ध्यान रखने के लिए तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह से आजकल पुरुष भी अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं। पुरुषों के सबसे अहम ग्रूमिंग भाग की बात करें तो जिन लड़कों की दाढ़ी होती है वो सबसे ज्यादा अपनी दाढ़ी का ध्यान रखते हैं। इसके लिए वो समय-समय पर दाढ़ी सेट भी करते हैं।
कई बार न चाहते हुए भी पुरुष दाढ़ी बनाते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गलत तरह के दाढ़ी बनाने की वजह से चेहरे पर कट लगना, रेडनेस होना, दाने निकलना जैसी गंभीर परेशानियां आपको घेर सकती हैं। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए दाढ़ी बनाते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, ताकि शेविंग के बाद आपका लुक अच्छा दिखे, न कि बिगड़ जाए।
चेहरे को तैयार न करना
अगर आप चेहरे को बिना तैयार किए शेविंग करेंगे तो इससे चेहरा कटने का डर रह सकता है। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धोकर गीला करें। बिना त्वचा को गीला किए आपको रेजर बर्न का सामना करना पड़ सकता है।
गलत रेजर का इस्तेमाल
अक्सर लोग पुराने रेजर और ब्लेड का इस्तेमाल लंबे समय तक करते रहते हैं। इससे चेहरा कटने का डर बना रहता है। पुरानी या बेधार रेजर का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। ये त्वचा को डैमेज कर सकता है।
कम शेविंग क्रीम का इस्तेमाल
कई बार कंजूसी के चलते बेहद ही कम शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। इससे दाढ़ी काटना थोड़ा कठिन हो जाता है। जबकि अगर आप सही मात्रा में शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे रेजर काफी आसानी से चलेगा और दाढ़ी आराम से कट जाएगी।
सही दिशा में करें शेव
अगर आप सही दिशा में रेजर नहीं चलाएंगे तो इसकी वजह से शेव सही से नहीं होगी। ऐसा करने से चेहरे पर जलन भी हो सकती है। ऐसे में हमेशा सही दिशा में ही शेव करें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े।