Thursday, May 1, 2025
बड़ी खबर फिल्म में काम देने के बहाने मॉडल को बुलाया,...

फिल्म में काम देने के बहाने मॉडल को बुलाया, फिर लखनऊ में चलती स्कॉर्पियो में किया गैंगरेप

-

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट इलाके में चलती स्कॉर्पियो में एक मॉडल के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मॉडल को ठेकेदार सहित तीनों आरोपियों ने फिल्म में काम देने के बहाने लखनऊ बुलाया था। उसके बाद स्कॉर्पियो में कुछ सुंघाकर मॉडल को बेसुध कर गैंगरेप किया।

उसके बाद तीनों आरोपी उसको लेकर होटल गए, जहां उसके एक बार फिर गैंगरेप किया। मॉडल ने होश में आने के बाद विरोध किया, तो उसको धमकी देकर भगा दिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।

कानपुर की रहने वाली है पीड़िता

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता कानपुर रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह मॉडलिंग करती है। उसका इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसमें वह अपने फोटोज पोस्ट करती है। इस दौरान उसकी पहचान विपिन सिंह से हुई। उसने फोन कर बताया कि एक फिल्म के गाने में तुमको काम मिल सकता है।

पीड़िता ने बताया कि उसने लखनऊ आने के कहा। मैं बुधवार को मटियारी पहुंच गई। विपिन ने मुझे स्कॉर्पियो (यूपी 32 LT 2801) बिठाया। उसके बाद वह मुझको देवा रोड साइट ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन लेकर पहुंचा। यहां पर एक युवक था, जिसको उसने डायरेक्टर बताया था।

आरोपियों ने कार में नशीला पदार्थ सुंघाया

मॉडल ने बताया कि मेरी उससे बातचीत हुई। उसके बाद मैंने कहा कि अब मैं चलती हूं, तो विपिन ने कहा कि हम छोड़ देते हैं। बाराबंकी हाईवे पर सत्येंद्र और हिमांशु भी गाड़ी में आकर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने कोई नशीली चीज सुंघा दी। मुझे होश नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया। इस दौरान कई जगह उन्होंने मुझे काटा था।

मॉडल ने बताया कि मुझे जब होश आया, तो मटियार के क्रिस्टल होटल के एक रूम में पड़ी थी। विपिन ने मुझे धमकाते हुए कहा कि किसी को कुछ ना बताते हुए सीधे कानपुर के लिए जा। मैंने विरोध किया, तो मुझको बुरी तरह से पीटा। मैंने घर आकर परिवार को सीरी बात बताई।

आरोपी करता है ठेकेदारी

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी निवासी विपिन ठेकेदार है। सत्येंद्र अमेठी का रहने वाला है। वह साइट पर लोडर चलवाता है। तीसरा आरोपी हिमांशु साइट पर काम करता है।

Latest news

सांसद बृजमोहन के पत्र का असर, 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय

रायपुर 30 अप्रैल, बर्खास्त शिक्षक मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का...

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण परिवहन, तकनीकी शिक्षा और शिक्षकों के समायोजन पर ऐतिहासिक फैसले

कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’ सहित...

1 मई जन्मदिन पर सादगी के साथ वंचितों की सेवा करें: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!