Friday, January 10, 2025
बड़ी खबर कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को बनाया ऑल इंडिया किसान...

कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को बनाया ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष

-

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।”

अपने साथी पहलवान विनेश फोगट के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी की ओर से मिली अहम जिम्मेदारी के बाद बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा मैं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद करना चाहूंगा, जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। मैं संकट से जूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूंगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करूंगा। जय किसान।

इसके पहले नई द‍िल्‍ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पुनिया और फोगाट कांग्रेस में शामिल हुए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है। हम शुरू से ही पहलवानों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हमें इन दोनों ही पहलवानों पर गर्व है।

वहीं दोनों ओलंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने देश का दिल जीता है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे। पूरे देश की पार्टी मुश्किल वक्त में हमारे साथ थी, लेकिन भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आज उस पार्टी में हूं, जो महिलाओं के साथ हमेशा रहती है। मैं मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि वे हमारे साथ हमेशा रहे। हमारी आवाज को बुलंद करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। मुश्किल समय में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वह कांग्रेस थी। जब हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई, तो हमारे साथ देश की हर पार्टी खड़ी थी, लेकिन भाजपा नहीं थी। हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे, ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे।

इससे पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दोनों पहलवानों से मिले थे।

Latest news

ईडी ने किया 10 हजार करोड़ रुपये के विदेशी भुगतान घोटाले का खुलासा

नई  दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध विदेशी भुगतान के मुकदमों की पहले से जारी एक जांच...

सुकमा: सुरक्षा बलों ने 10 किलो का IED विस्फोटक किया निष्क्रिय

सुकमा।सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक और...

मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण घोटाला भाजपा के भ्रष्टाचार का आईना

रायपुर ।  मोवा ओवरब्रिज के नये डामर की पर्तों को एक दिन में ही उधड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त...

भारत में लॉन्च हुई जी वैगन इलेक्ट्रिक, जानिए इसकी कीमत, शानदार फीचर्स और खूबियां

Mercedes G Class Electric: दुनिया के सबसे मशहूर एसयूवी मॉडल्स में से एक, मर्सिडीज जी वैगन अब...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!