नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नमकीन, कैंसर की दवाओं और धार्मिक यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस पर जीएसटी घटाने का फैसला किया गया है।
नमकीन पर जीएसटी घटाकर 12% कर दिया गया है, जो पहले 18% था। कैंसर की दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी और मरीजों को राहत मिलेगी। धार्मिक यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे केदारनाथ, बद्रीनाथ और वैष्णोदेवी जैसे तीर्थस्थलों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
इसके अलावा, राज्य या केंद्र सरकार के कानून से बनी कोई यूनिवर्सिटी और रिसर्च सेंटर अगर सरकार या प्राइवेट सेक्टर से फंड हासिल करती हैं तो उन्हें इसपर कोई जीएसटी नहीं देना होगा।
जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से आम लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।