भोपाल । प्रदेश के विनियमित सफाई कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने सभी सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत, विनियमित सफाई कामगारों को सफाई कामगार के रिक्त पदों पर वरीयता के आधार पर स्थायी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, 2007 से 2016 तक कार्यरत सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के आधार पर विनियमित किया जाएगा। इससे 15,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को स्थायी नौकरी का लाभ मिलेगा।
इस अहम फैसले की घोषणा 7 अगस्त को मंत्रालय में आयोजित एक बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने की। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मृतक या स्वास्थ्य कारणों से सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। इस संशोधन का लाभ विनियमित कर्मचारियों के परिजनों को भी मिलेगा। साथ ही, नगरीय निकायों में सफाई से संबंधित उपकरण और वाहन सफाई कामगारों के समूहों को दिए जाएंगे, ताकि उनके काम में सुविधा हो सके।
सरकार के इस फैसले से प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा में बड़ा सुधार होगा।