Thursday, May 1, 2025
हमारे राज्य क्या सच में अर्चना पूरण सिंह को हंसी के...

क्या सच में अर्चना पूरण सिंह को हंसी के मिलते हैं पैसे! फरमाइशों की चौंकाने वाली बातें साझा की…

-

Archana Puran Singh: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो, **”द ग्रेट इंडियन कपिल शो”** का दूसरा सीजन 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है। शो के फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि एक बार फिर कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह स्क्रीन पर नजर आएंगे। शो की रिलीज से पहले टीम प्रमोशन में जुटी हुई है, और एक इंटरव्यू में शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।

अर्चना पूरण सिंह और कॉमेडियन की मेहनत

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि जब किकू शारदा ने यह सवाल उठाया कि उन्हें कॉस्ट्यूम पहनने, मेकअप करने, अपनी लाइन्स याद करने और स्टेज पर आकर परफॉर्म करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है, जबकि अर्चना को केवल हंसने के लिए पैसे मिलते हैं, तो अर्चना ने जवाब देते हुए कहा, “पैसे ये लोग डबल लेते हैं, तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, है ना?”


मेहनत और हंसी का फर्क

अर्चना ने कहा, “मुझे हंसने के पैसे मिलते हैं और इन लोगों को कड़ी मेहनत के। कुछ लोगों को उनकी खूबसूरती के लिए पैसे मिलते हैं, और कुछ को उनके टैलेंट के लिए, लेकिन मुझे इन सब चीजों के लिए पैसे मिलते हैं।” सुनील ग्रोवर ने अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पर्सनैलिटी बेहद संक्रामक है। अर्चना ने दीपिका पादुकोण और काजोल का उदाहरण देते हुए कहा कि कई महिलाएं जोर से हंसती हैं।


लोगों की फरमाइशें


अर्चना ने यह भी साझा किया कि रियल लाइफ में भी कई बार लोग उनसे जोर से हंसने की फरमाइश करते हैं। उन्होंने कहा, “हम सामान्य जीवन में भी रहते हैं, मैं अकेले पागलों की तरह हंसती नहीं रहती। कई बार जब मैं शॉपिंग कर रही होती हूं और लोग मुझसे मिलते हैं, तो कहते हैं, ‘अरे अर्चना जी, आप हंस नहीं रही हैं?’ यह कभी-कभी इरिटेटिंग हो जाता है। लोग तब भी मुझसे हंसने के लिए कहते हैं जब वे मेरे साथ फोटो खींच रहे होते हैं।”

Latest news

सांसद बृजमोहन के पत्र का असर, 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय

रायपुर 30 अप्रैल, बर्खास्त शिक्षक मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का...

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण परिवहन, तकनीकी शिक्षा और शिक्षकों के समायोजन पर ऐतिहासिक फैसले

कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’ सहित...

1 मई जन्मदिन पर सादगी के साथ वंचितों की सेवा करें: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!