नई दिल्ली: एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। कोविंद समिति ने यह रिपोर्ट इस साल मार्च में लोकसभा चुनावों से पहले पेश की थी। कानून मंत्रालय इस मामले में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के कई लाभ हो सकते हैं, और इसके साथ ही भविष्य में स्थानीय निकाय चुनावों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।