भोपाल। शहर में लग रहे स्मार्ट मीटर बिजली गुल से जुड़ी शिकायतों को भी घटा देगा। दरअसल वायरलेस तकनीक आधारित मीटर मोबाइल की तरह मैसेज का आदान-प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में जब भी बिजली गुल होगी, मीटर बंद होगा तो बंद होने से पहले ऑटो बैकअप एनर्जी से ये सेवा प्रदाता यानि बिजली कंपनी को मैसेज भेजकर सूचना दे देंगे।
इससे उपभोक्ता को कंपनी को बिजली गुल की शिकायत करने की जरूरत नहीं होगी। भोपाल में फिलहल 2.86 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित होना है।स्मार्ट मीटर्स छोटी बैटरी या बैकअप पॉवर होती है, जो बिजली गुल होने पर भी मीटर को कुछ समय तक चालू रखती है।
मीटर अंतिम स्थिति और बिजली गुल होने की जानकारी भेज सकता है। स्मार्ट मीटर आमतौर पर वायरलेस नेटवर्क, जैसे कि जीएसएम, 3जी/4जी या पॉवर लाइन कम्युनिकेशन के जरिए डेटा भेजते हैं। बिजली गुल होने की सूचना ये नेटवर्क के माध्यम से तुरंत बिजली कंपनी के सर्वर तक पहुंचती है।