सक्ती। जैजैपुर जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। एक वीडियो में वर्मा ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बने सीसी रोड के चेक जारी करने के बदले पैसे मांगते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, वर्मा पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। उनकी लंबे समय से जनपद पंचायत में मौजूदगी के चलते उनका हौसला बुलंद है। वर्मा सालों से जैजैपुर जनपद पंचायत में कार्यरत हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत और स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्मा की गतिविधियों से पंचायत की छवि खराब हो रही है।
पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।