मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई में प्रवेश करने वाले हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स को फ्री करने का ऐलान किया है। यह महत्वपूर्ण फैसला 14 अक्टूबर की रात से लागू । मुख्यमंत्री ने यह घोषणा एक कैबिनेट बैठक के बाद की, जिसमें मुंबई के 5 प्रमुख टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
बता दें कि कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुंबई आने वाले हल्के वाहन अब से वाशी, मुलुंड, ऐरोली, दहिसर और आनंद नगर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से मुक्त होंगे। यह फैसला लागू होने के साथ ही 2 लाख 80 हजार से अधिक वाहन चालकों को सीधा लाभ होगा, जो अब इन टोल प्लाजा पर टैक्स चुकाने से बच सकेंगे।
किन वाहनों को होगा लाभ?हल्के वाहनों की श्रेणी में कार, टैक्सी, जीप, छोटा ट्रक और डिलीवरी वैन शामिल हैं। इन वाहनों पर अब मुंबई में प्रवेश के समय कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा, जो 14 अक्टूबर की रात से लागू हो जाएगा।
2.80 लाख वाहन चालकों को राहत-महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने बताया कि मुंबई में पांच टोल प्लाजा पर पहले 45 से 75 रुपये तक का शुल्क लिया जाता था, जो 2026 तक लागू रहने वाला था। लेकिन अब सरकार ने 2.80 लाख हल्के वाहन चालकों को राहत देते हुए उन्हें टोल टैक्स से छूट देने का निर्णय लिया है। इससे समय की भी बचत होगी, जो पहले टोल पर लगने वाली कतारों में बर्बाद हो जाता था।