चंडीगढ़ । हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। चुनाव से कुछ समय पहले अल्पकाल के लिए सीएम पद संभालने वाले नायब सैनी ने 17 अक्टूबर को दोबारा सीएम पद की शपथ ली। पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी माैजूद रहें।
नायब सैनी के बाद अनिल विज ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विज अंबाला कैंट से सातवीं बार विधायक बने हैं। विज मनोहर सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री थे। कृष्णलाल पंवार ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर सिंह, महीपाल ढांडा, दूसरी बार विधायक बने विपुल गोयल
ने भी मंत्री पद की शपथ ली।