Friday, January 24, 2025
बड़ी खबर करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे से जरूर करें ये...

करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे से जरूर करें ये वादे, रिश्ते की डोर होगी और भी मजबूत

-

करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को साल दर साल और मजबूत करता चला जाता है. जहां इस दिन पूरे समर्पण के साथ पत्नी अपने पति के लिए व्रत करती है तो वहीं पतियों को भी अपनी पत्नियों की चिंता रहती है. और हो भी क्यों न आखिर पत्नियां उनके लिए पूरे दिन बिना पानी के व्रत जो करती हैं. यही बातें कपल के बीच के प्यार को बढ़ाती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए पति-पत्नी एक दूसरे से कुछ वादें कर सकते हैं और इन वादों को निभाने की कोशिश करेंगे तो उनका रिश्ता हमेशा मजबूत और प्यार भरा बना रहेगा.

पति-पत्नी एक दूसरे के सुख और दुख के साथी होते हैं. जहां वह एक दूसरे साथ प्यार भरे पल बिताते हैं तो दोस्त बनकर टांग भी खींचते हैं और यही खट्टी-मीठी यादें रिश्ते को मजबूत बनाए रखने का काम करती हैं. करवा चौथ का व्रत यही बताता है कि मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो पति-पत्नी एक-दूसरे के सहयोग से इसे मुस्कुराते हुए पार कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन से वादे हैं जो आपके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.

सम्मान के साथ करेंगे बात
प्यार के साथ ही रिश्ते को चलाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है. वो है सम्मान. करवा चौथ पर पति-पत्नी एक दूसरे से वाद कर सकते हैं कि गुस्से में भी वह मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करेंगे और सम्मान देना नहीं भूलेंगे. साथ ही एक-दूसरे की फैमिली को भी पूरा सम्मान देने की कोशिश करेंगे.

पार्टनर को देंगे प्रायोरिटी
रिश्ता मजबूत बनाए रखना है तो जरूरी है कि अपने पार्टनर को प्रायोरिटी दें. इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप सबकुछ भूलकर बस पार्टनर की ही बात मानें. बल्कि इसका मतलब है कि अपने काम या फिर जिंदगी की उलझनों में पार्टनर को प्राथमिकता देना न भूलें. जैसे उनकी बातों को गौर से सुनें, जब उन्हें इमोशनल सपोर्ट की जरूरत हो तो ध्यान रखें. रोजाना कुछ वक्त सिर्फ पार्टनर के लिए निकालें. आप इस करवा चौथ पार्टनर से यह भी वादा करें.

घर के फैसले मिलकर लेंगे
पति-पत्नी को गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है, यानी एक भी अगर डगमगाया तो रिश्ता खराब हो सकता है, इसलिए इस करवा चौथ एक दूसरे से वादा करें कि परिवार के सभी जरूरी फैसला मिलकर लेंगे या एक दूसरे को अवगत जरूर करवाएंगे.

समस्याओं का हल शांति से निकालेंगे
अक्सर देखने में आता है कि छोटी-छोटी बातें बड़े झगड़े में बदल जाती हैं और इस वजह से रिश्तों में दरार आ जाती है. इस करवा चौथ अपने पार्टनर से वादा करें कि झगड़े के बाद भी कम्यूनिकेशन गैप नहीं करेंगे, बल्कि शांति से बैठकर बात करेंगे और समस्या का हल निकालेंगे.

Latest news

भाजपा सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है : कांग्रेस

रायपुर । भाजपा की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : राज्यपाल डेका

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं से अपील की है कि...

राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

रायपुर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजभवन सचिवालय में राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित सभी...

भाजपा ने जनपद पंचायत सोनहत के लिए घोषित किए समर्थित उम्मीदवार

बैकुण्ठपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जनपद पंचायत सोनहत...
- Advertisement -

Marundeeswarar Mandir: रहस्यमयी मंदिर जहां पानी से ठीक होती हैं बीमारियां…

Marundeeswarar Mandir: भारत में कुछ मंदिर ऐसे चमत्कार दिखाते हैं, जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. आज हम...

रायपुर नगर निगम चुनाव: टक्कर दिलचस्प, प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।...

Must read

भाजपा सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है : कांग्रेस

रायपुर । भाजपा की प्रेस वार्ता पर पलटवार...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : राज्यपाल डेका

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!