Room Decoration Tips: कई बार कमरे में सामान का सही तरीके से प्रबंधन न होने के कारण आपका घर अस्त-व्यस्त नजर आता है, जो न केवल कमरे का लुक बिगाड़ता है, बल्कि आपकी इमेज पर भी असर डाल सकता है. इस समस्या से बचने के लिए कुछ सरल और प्रभावी तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने कमरे को व्यवस्थित और आकर्षक बना सकते हैं. ऐसे कुछ टिप्स जिनसे आप अपने कमरे और घर को शानदार लुक दे सकते हैं.
केन बास्केट्स का उपयोग करें
घर में खूबसूरत दिखने वाले बड़े केन बास्केट्स जरूर रखें. इन बास्केट्स को आप हर कमरे में रख सकते हैं, खासकर बेडरूम में इनका उपयोग लॉन्ड्री, चादर या तकिए रखने के लिए बेडसाइड टेबल के नीचे किया जा सकता है. यह न केवल देखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि कमरे के डेकोर का हिस्सा भी बन जाते हैं. केन के बास्केट्स लाइट और डार्क शेड्स में उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप अपने कमरे के डेकोर के हिसाब से चुन सकते हैं.
मेटल ट्रॉली का इस्तेमाल करें
मेटल की ट्रॉली को आप बेड साइड नाइट स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें आप अपनी नाइट क्रीम, स्लीप मास्क और पिलो स्प्रे जैसे नाइट टाइम एसेंशियल्स रख सकती हैं. ट्रॉली के नीचे के शेल्फ में ब्लैंकेट्स रखें और सबसे ऊपर थोड़ा सजावट का सामान रखें.
लकड़ी की बेंच का जोड़
अगर आपके कमरे में अतिरिक्त फ्लोर स्पेस है, तो बेड के सामने एक लकड़ी की बेंच रख सकती हैं. इस पर आप किताबें, मैगजीन, डेकोरेटिव एक्सेंट्स या रोजमर्रा की चीजें रख सकती हैं. बेंच के नीचे केन के बास्केट्स रखकर इसमें चादर, तकिए जैसे सामान रख सकती हैं.
हेडबोर्ड के साथ स्टोरेज
बेहद काम की बात यह है कि बेड के हेडबोर्ड में भी आप काफी बड़ी स्टोरेज स्पेस बना सकती हैं. हेडबोर्ड के ऊपर और साइड में छोटे-बड़े शेल्फ बनवाए जा सकते हैं, जिनमें किताबें, घड़ी और अन्य जरूरत का सामान रखा जा सकता है. साथ ही, डेकोरेटिव स्टोरेज बॉक्स भी यहां रखे जा सकते हैं, जो कमरे को आकर्षक और व्यवस्थित बनाते हैं.
फ्लोटिंग शेल्फ का विकल्प
अगर आपके पास छोटा बेडरूम है, तो सस्ते फर्नीचर की जगह दीवार पर एक छोटा फ्लोटिंग शेल्फ लगवाएं. इसे नाइट स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि जगह कम है, तो इस स्टैंड के नीचे woven या metal baskets भी रख सकती हैं, जिसमें आप अतिरिक्त सामान रख सकती हैं.
इन सरल तरीकों को अपनाकर आप अपने कमरे को न केवल व्यवस्थित रख सकती हैं, बल्कि इसके लुक को भी एक नया आकर्षण दे सकती हैं.