रांची।झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। उनके करीबी और निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। रांची और जमशेदपुर समेत 9 स्थानों पर यह कार्रवाई जारी है, जिसमें आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव के आवास और अन्य स्थानों की तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की है।इससे पहले, 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापा मारा था।गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत दी थी
झारखंड चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झटका: आयकर विभाग ने करीबी सुनील श्रीवास्तव के 9 ठिकानों पर की छापेमारी
-